HAPPY NEW YEAR EVERY YEAR
खुशियों से तर बत्तर हो ये साल आपका, हर ग़म से बेखबर हो ये साल आपका। अकपो हर घडी नसीब हो मंजिले नई नई, ऐसा हसीन सफर हो ये साल आपका ।।
नई चेतना ले आया नया साल आया
पशु पक्षी मानव चमन मुस्कुराया ।
चाहे जो जहां पर देखे जैसे सपना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
हिन्दू या मुस्लिम हो सीख या ईसाई
आपस में बनकर रहो भाई - भाई ।
नहीं कोई आपस मै बैर भाव रखना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
नयी ये उमर है नया एक लहर है
चाकचौध चमकता ये सारा डगर है ।
कहो दुनिया वालो को सीखे चहकना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
कहा से चले थे, कहा मेरा घर है
कहा देश भटका है, ये मुझको खबर है ।
करेंगे साकार गांधी नेहरू का सपना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
मातृ भूमि सत - सत नमन है तुम्हारा
तेरे खातिर सारा जीवन है हमारा ।
तेरे नाम पर तो मुझे है बहकना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
हसी ही जीवन है खुशी ही जीवन है
नई राह दृढ़ रहा मेरा मन है ।
नई मंजिलो पर जाकर है चमकना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
By- मोहन साह
एम0 ए0 (भूगोल) बी0 एड0
Mob-09162354330
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
नयी ये उमर है नया एक लहर है
चाकचौध चमकता ये सारा डगर है ।
कहो दुनिया वालो को सीखे चहकना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
कहा से चले थे, कहा मेरा घर है
कहा देश भटका है, ये मुझको खबर है ।
करेंगे साकार गांधी नेहरू का सपना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
मातृ भूमि सत - सत नमन है तुम्हारा
तेरे खातिर सारा जीवन है हमारा ।
तेरे नाम पर तो मुझे है बहकना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
हसी ही जीवन है खुशी ही जीवन है
नई राह दृढ़ रहा मेरा मन है ।
नई मंजिलो पर जाकर है चमकना
नया साल मुबारक हो सबको अपना ।।
By- मोहन साह
एम0 ए0 (भूगोल) बी0 एड0
Mob-09162354330
Comments
Post a Comment